धमतरी/छत्तीसगढ: आज भारत के किसानों के लिए बड़े आनंद का दिन है। प्रधानमंत्री जी किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि डालने वाले हैं। भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा था, जब-जब धर्म की हानि होगी, तब-तब धर्म की रक्षा और अधर्मियों के नाश के लिए मैं बार-बार धरती पर आऊँगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कुछ विशेष काम सम्पन्न करने के लिए भारत की धरती पर आए हैं। कौन सोचता था कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। लोग कहते थे ये नहीं बनेगा लेकिन आज दुनिया देख रही है, भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बना है।
कौन सोचता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी। कांग्रेस के लोग कहते थे आग लग जाएगी, खून की नदियां बह जाएंगी अगर इसे हटाया तो। मोदी जी प्रधानमंत्री बने और असंभव भी संभव हो गया। धारा 370 समाप्त हुई और पत्ता भी नहीं हिला। विपक्षी बार-बार कहते थे कि बहनों को आरक्षण मिलना चाहिए, मोदी जी ने आरक्षण दिया।
छत्तीसगढ़ नक्सलवाद से घिरा था। मोदी जी के नेतृत्व में नक्सलवाद खत्म कर दिया। अमित शाह जी ने तारीख बताकर कहा था कि नक्सलवाद का अंत करेंगे। आज वो दिन आ गया है कि नक्सलवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी गई है। विजय जी उस गाँव गए थे, उन्होंने नक्सलियों से सरेंडर करने के लिए बोला था। दिल्ली में भी जो घटना हुई है, जो इसमें शामिल हैं, उनका हिसाब किताब किया जाएगा। वो कहीं भी छिप नहीं सकते।
आज मोदी जी के नेतृत्व में एक शक्तिशाली, वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। हमारे लिए किसान हित सर्वोपरि है। छत्तीसगढ़ को जन्मे 25 वर्ष पूरे हो गए। अटल जी को प्रणाम जिन्होंने छत्तीसगढ़ को बनाने का काम किया। आज मुझे गर्व है कहते हुए कि छत्तीसगढ़ अब पिछड़ा राज्य नहीं है। वह अब विकसित राज्यों की श्रेणी में शुमार हो चुका है। इसके लिए मैं छत्तीसगढ़ की सरकार का अभिनंदन करता हूँ।
कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री थे, वो कहते थे कि हम एक रुपये भेजते हैं, तो जनता के पास केवल 15 पैसे पहुंचते हैं। लेकिन आज प्रधानमंत्री जी एक रुपये डालते हैं तो पूरा एक रुपया ही जनता के खाते में पहुंचता है। प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से केंद्र सरकार ने संकल्प लिया है कि छत्तीसगढ़ का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जो मकान भारत सरकार भेजती थी, वो गरीबों तक भूपेश बघेल ने नहीं पहुँचने दिये।
आज मुझे गर्व है कि हमने तय किया मोर आवास, मोर अधिकार आंदोलन भाजपा ने चलाया था। लगभग 19 लाख मकान देने का काम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ की धरती पर कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। सभी को पक्का मकान बनाने के पैसे दिए जाएंगे। 31 लाख नाम आए हैं, इसका वेरीफिकेशन होगा, उसके बाद मकान बनाने का पैसा दिया जाएगा। ये सरकार सत्ता के अहंकार में डूबने के लिए नहीं है, जनता की सेवा के लिए है। नक्सलवाद के आतंक के कारण कई मकान नहीं बन पाये थे। अब 15 हजार मकान नक्सल प्रभावित इलाके में दिया गए हैं।
छत्तीसगढ़ के कई गाँव ऐसे थे जहाँ पक्की सड़क नहीं थी। हमने तय किया है कि छत्तीसगढ़ के 780 गाँव को जोड़ने के लिए 2,426 किमी सड़क के निर्माण के लिए 2,225 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। जब छत्तीसगढ़ को जरूरत पड़ेगी, पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी। कांग्रेस ने 5 साल बर्बाद कर दिए। आज कांग्रेस बोझ जैसे बन गई है। अभी बिहार में कांग्रेस राजद के साथ बोझ बन गई। कांग्रेस जिसके साथ जाती है, उसे लेकर डूब जाती है।
राहुल जी को मकानों, राशन, सड़कों, खेती के विकास से मतलब नहीं है। वो लेकर आए SIR, वोटर लिस्ट। बिहार की जनता ने ऐसा तमाचा मारा कि उठ ही नहीं पा रहे। वोटर लिस्ट में घुसपैठियों के नाम जुड़े हों, तो उन्हें निकालना जरूरी है। कांग्रेस ने अपना वोट बैंक बनाने के लिए लाखों की तादाद में घुसपैठियों को आने दिया। केंद्र और राज्य सरकार ने तय किया है कि किसी भी राज्य में कोई घुसपैठिया घुसेगा, तो उसे बाहर निकाला जाएगा। जो देश के बाहर से आए हैं, उनको बाहर निकाला जाएगा। उनको मकान और राशन नहीं दिया जाएगा। ये पाप कांग्रेस ने किया है जिसका परिणाम कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
राजद की तो हालत ऐसी है कि पार्टी नहीं लड़ रही, परिवार आपस में लड़ रहा है। एनडीए को मतलब है विकास से और जनता के कल्याण से। खेती में हमारी प्राथमिकताएँ हैं। पहला है कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना। प्रधानमंत्री जी 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने कमाल कर दिया। चारों तरफ धान ही धान दिखाई दे रही है। आपने भारत में सबसे ज्यादा 3,100 रुपये देने का काम किया है। दूसरा है किसान को पूरा दाम देंगे। ये काम मोदी जी भी कर रहे हैं और साय जी भी कर रहे हैं। तीसरा है कि पोषण आहार देंगे।
इन तीनों को प्राप्त करने के लिए 6 सूत्रीय रणनीति है। पहला है उत्पादन बढ़ाना है, इसके लिए अच्छे बीज बनाना है। हम अच्छे किस्म के बीज तैयार कर रहे हैं, अभी हमने धान की दो वेरायटी बनाई हैं। इससे 30% उत्पादन बढ़ेगा, ये 20 दिन पहले आ जाएगी, कार्बन का उत्सर्जन कम होगा। हम सरसों के नए बीज बना रहे हैं। दलहन छत्तीसगढ़ में बहुत होता था, मैं अनुरोध करता हूँ, चना, मसूर, उड़द, तुअर लगाओ, हम पूरा खरीदेंगे।
अमेरिका ने टैरिफ लगाए, हम नहीं झुके। उत्पादन की लागत घटे, इसके लिए यूरिया और डीएपी पर सब्सिडी दी जाती है। किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन मिलता है। संस्थागत ऋण 25 लाख करोड़ हो गया है। तीसरा काम है उत्पादन के ठीक दाम। हमने पहले ही MSP घोषित की है। चौथी चीज है, अगर प्राकृतिक आपदा में फसल खराब होती है तो किसान बर्बाद हो जाता है। पीएम किसान सम्मान निधि के साथ हमने पीएम फसल बीमा योजना बनाई है। अब एक किसान की भी फसल बर्बाद होगी तो नुकसान की भरपाई होगी। बीमा कंपनियां कई बार किसान को पैसा ही नहीं देती थी। हमने तय कर दिया कि क्लेम के 20 दिन के अंदर किसान के खाते में पैसे डालने होंगे नहीं तो 12% ब्याज देना होगा।
मेकेनाइजेशन की योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर उपकरण देने का काम हम करते हैं। सब्जी और फल छत्तीसगढ़ में खूब पैदा हो रहे हैं। ये अगर खेत में है तो कम पैसा मिलता है लेकिन बड़े शहरों में इसके रेट बढ़ जाते हैं। हमने तय किया है कि अच्छे भाव बड़े शहर में मिल रहे हैं तो राज्य सरकार सब्जी खरीदकर बड़े शहर भेजेगी तो ट्रांसपोर्ट का भाड़ा सरकार चुकाएगी। एक MIS योजना बनाई है, इसके तहत अगर किसी चीज के रेट कम हो गए तो राज्य सरकार मॉडल रेट निकालेगी। अगर इस रेट के नीचे माल बिक रहा है तो उस अंतर का 50% केंद्र और 50% राज्य सरकार देगी।
फसलों के विविधीकरण पर भी हमारा जोर है। केवल परंपरागत खेती से काम नहीं चलेगा, फल-फूल की खेती भी करना होगी। एक और मॉडल है जिसका नाम है इंटीग्रेटेड फ़ार्मिंग। हम इसका प्रचार कर रहे हैं। खेती के साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन, बकरीपालन जैसे काम भी करना होंगे ताकि किसान की ये बढ़ सके।
अब तक 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री जी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत डाल चुके हैं। छत्तीसगढ़ के किसानों को 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक आ चुके हैं। काँग्रेस ने केवल बातें की, भ्रम फैलाया लेकिन बीजेपी की सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि किसान की आमदनी बढ़ाने का कोई तरीका हम न छोड़ें।
हमने तय किया है कि ड्रिप और स्प्रिंक्लर पर 55% सब्सिडी दी जाएगी ताकि छोटा किसान भी ढंग से खेती का काम कर पाये। ग्रीन हाउस और पॉली हाउस बनाने के लिए भी हमने सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। किसान पहले शिकायत करते थे कि नुकसान का आकलन जो लिखता है, वो पक्षपात करता है। अब हम किसान की फार्मर आईडी बना रहे हैं। अब तर्क 5 करोड़ आईडी बनाई जा चुकी है। अब उसमें जमीन की जानकारी, पशुओं की जानकारी सहित सारी जानकारी रहेगी। आदमी अब क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट नहीं करेगा, अब रिमोट सेन्सिंग से सही आँकड़े आ जाएंगे। जिसका जितना नुकसान, उतनी भरपाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ की सरकार को महतारी वंदन योजना के लिए धन्यवाद देता हूँ। इसके अंतर्गत हर महीने बहनों को पैसा मिल रहा है। इसने बहनों का आत्मसम्मान बढ़ा दिया है। अब पैसे आते हैं तो पतिदेव भी अच्छे से बोलते हैं। सास भी रोटी में घी लगाने के लिए बोलती है।हम यहीं नहीं रुकेंगे। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लखपति दीदी अभियान चल रहा है। हम हर बहन की आमदनी बढ़ाएंगे और छत्तीसगढ़ की हर बहन को लखपति बनाएंगे। बहन को भी जीने का हक और मुस्कुराने का अधिकार है। छत्तीसगढ़ में लगभग साढ़े चार लाख बहनें लखपति बनी हैं।
मनरेगा के माध्यम से हमने छत्तीसगढ़ को 2,200 करोड़ रुपये की राशि दी है। मनरेगा की राशि जहां पानी की ज्यादा कमी है, वहाँ 65% राशि जल संरक्षण में खर्च की जा सकती है। मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ। यहाँ भगवती होटल के मूंगवड़े की मैंने तारीफ सुनी है। लसता के बारे में भी मैंने बहुत सुना है, मैं ये जरूर खा कर जाऊंगा।








