Shivraj Singh Chouhan
Hero Background
30 October 2025 at 06:00 pm IST

विदिशा में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय केन्द्रीय मंत्री जी के प्रमुख उद्बोधन बिन्दु

Speech Transcript

विदिशा: मुझे वो दिन याद है, जब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था। 1983 में हम सोच नहीं सकते थे की भारत विश्व कप जीत सकता है। उस समय जो चमत्कार होते चले गए, हम भूले नहीं हैं। जिम्बाब्वे के साथ मैच में हमारे 6 विकट 68 गिर चुके थे लेकिन कपिल देव जी की 175 रन की पारी आई और हम जीते। फाइनल मैच में भारत ने 183 रन बनाए। वेस्ट इंडीज़ जैसी टीम के लिए ये बड़ी चीज नहीं थी। मुझे याद है, विव रिचर्ड्स ने एक शॉट मारा था, लगा की छक्का होगा लेकिन कपिल देव जी ने ऐसा कैच लपका, जिससे हमारे और विश्व कप की दूरी कम हो गई।

हमारे कपिल जी लो प्रोफ़ाइल में चलने वाले हमारे महान खिलाड़ी हैं। मैंने निवेदन किया और वो मान गए विदिशा के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिए। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

प्रधानमंत्री जी ने फिट इंडिया मूवमेंट चलाया। शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी हम सब धर्मों का पालन करेंगे। शरीर स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम खेल है। हम इससे आनंद से भरे रहते हैं। जिंदगी भी एक खेल है, काश राजनीति भी एक खेल होती। प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया की हर संसदीय क्षेत्र में एक खेल महोत्सव होना चाहिए, इसलिए यहाँ खेलों का शुभारंभ हो रहा है। खेल व्यक्तित्व के विकास के लिए जरूरी है।

एक बार एक विद्वान विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी, इतिहास की पढ़ाई कर के लौट रहा था। नदी आई, वो नाव पर बैठा, उसने मल्लाह से पूछा की तुमने गणित पढ़ी कि नहीं, मल्लाह ने कहा कि तुम्हारी एक चौथाई जिंदगी बेकार। फिर पूछा कि अंग्रेजी पढ़ी की नहीं, उसने कहा नहीं पढ़ी तो जवाब आया कि तुम्हारी आधी जिंदगी बेकार! फिर पूछा की तुमने भूगोल पढ़ी कि नहीं, जवाब आया नहीं पढ़ी, तो कहा की तीन चौथाई जिंदगी बेकार! उसके बाद तूफान आया और डूबने की स्थिति हो गई, नाविक ने कहा कि तुम्हें तैरना आता है या नहीं, जवाब आया नहीं आता, तो नाविक ने कहा कि अब तो तुम्हारी पूरी जिंदगी बेकार, इस तरह वो विद्यार्थी नदी में डूब गया। इसलिए खेल जरूरी है।

अब दो महीने विदिशा संसदीय क्षेत्र खेलेगा। क्रिकेट और कबड्डी संसदीय क्षेत्र के स्तर पर होगी, मण्डल स्तर पर खेलकर टीमें संसदीय स्तर पर आएंगी। नींबू दौड़ और रस्साकशी भी होगी। फुटबॉल, कुश्ती और खो-खो भी है। 37 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खूब खेलो, स्वस्थ हो और अपना शरीर बनाओ। आयोजकों का मैं हृदय से अभिवादन करता हूँ। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी भी आए हैं, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी मोबाइल से संबोधित करेंगे।

एक योजना के अंतर्गत जिसमें केंद्र और राज्य शानदार स्टेडियम बनाएंगे, उसके अंतर्गत विदिशा में शानदार स्टेडियम बने, इसका आग्रह मैं केन्द्रीय मंत्री जी और मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूँ। यहाँ एस्ट्रोटर्फ बनाना जरूरी है, इसका आग्रह भी मैं मुख्यमंत्री जी से करता हूँ। ये खेल महाकुंभ गलियों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निकालकर बड़े स्तर पर ले जाएगा।

मुख्यमंत्री जी आए हैं, तो मेरा आग्रह है कि विदिशा में जहां सड़कें खराब हैं, उन्हें ठीक करने के लिए अनुदान देने की कृपा करें। सलामतपुर का रास्ता शानदार फोरलेन बनना चाहिए, मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है की इस संबंध में निर्देश दें। खेलों को भी मुख्यमंत्री जी का आशीर्वाद मिलेगा और वो यहाँ विकास भी करेंगे। मैं आज आए सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन करता हूँ।

Looking for more speeches?

Browse All Speeches

More Latest News

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn