Shivraj Singh Chouhan
Hero Background
11 November 2025 at 06:00 pm IST

गुन्टूर, आंध्रप्रदेश में आयोजित वाटरशेड महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय केन्द्रीय मंत्री जी के प्रमुख उद्बोधन बिन्दु

Speech Transcript

गुन्टूर/आंध्रप्रदेश: आप बड़े सौभाग्यशाली हैं, ऐसा नेता आपको मिला है, जो संसद में बोलता है तो लोग सुनते रहा जाते हैं, जब योजना का क्रियान्वयन करते हैं, तो अधिकारी देखते रह जाते हैं। यहाँ परकुलेशन टैंक का जीर्णोद्धार सारे देश के लिए प्रेरणा बन गया है। मैं आंध्रप्रदेश के आदरणीय मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को धन्यवाद देता हूँ, वो हीरा ढूंढकर आपके लिए लेकर आए हैं। दिल्ली में हुई घटना में जिन भाइयों ने अपने प्राण गँवाए हैं, उनके चरणों में नमन करता हूँ, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

मैं यहाँ मंत्री के अहंकार को लेकर नहीं आया हूँ। लोकतंत्र में मंत्री, सांसद, विधायक राजा नहीं, जनता के सेवक होते हैं। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है, किसान की सेवा मेरे लिए कृषि मंत्री के रूप में भगवान की पूजा है। मैं एमपी के लोगों का मामा हूँ तो आप सभी का भी मामा हूँ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भगवान का वरदान हैं। उनके नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। चंद्रबाबू जी भी एक विजनरी लीडर हैं। वो आइडियल चीफ मिनिस्टर हैं। वो कल का सोचते हैं। उनका संकल्प है हेल्दी, वेल्दी, हैपी आंध्र प्रदेश। उनके साथ जुड़े हैं जनसेना के पवन कल्याण जी। ये तीनों परफेक्ट कॉमबीनेशन हैं। ये आंध्र की जिंदगी बदल देगा और आंध्र को देश का नंबर वन राज्य बनाएगा।

आंध्र प्रदेश की सरकार के साथ केंद्र सरकार कदम मिलाकर चल रही है। हेल्दी, हैपी और वेल्दी आंध्र बनाने में मामा कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जब पेमासानी जी ने मुख्यमंत्री जी का संदेश दिया कि मिर्ची के रेट कम हो गए, तो हमने उसे खरीदा। आम के सस्ते होने पर हमने मॉडल रेट पर खरीदा। जब जब आंध्र के किसान को जरूरत पड़ेगी, केंद्र सरकार आपके साथ खड़ी रहेगी।

हेल्दी, वेल्दी और हैपी, तीनों के लिए जरूरी है पानी बचाना। पानी नहीं होगा तो जिंदगी नहीं रहेगी, खेती नहीं रहेगी, पशु नहीं रहेंगे। चंद्रशेखर जी ने वॉटरशेड का जो मॉडल खड़ा किया है, उसके लिए बधाई। ये मॉडल हम पूरे देश में लागू करेंगे। ये पानी के लेवल को ऊपर उठाएगा और लोगों की आजीविका बढ़ाएगा। पूरे देश में हम नए वॉटरशेड की स्कीम तो लाएंगे ही, चेक डैम, स्टॉप डैम, बोरी बंधान, परकुलेशन टैंक और पुराने तलब का जीर्णोद्धार करेंगे और इसी मॉडल पर डेवलप करेंगे।

बड़ी संख्या में मेरी बहनें बैठी हैं। मेरे लिए बहनें सीता, सत्या, सावित्री हैं, दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती हैं। उन्हें लखपति बनाने का अभियान चल रहा है। बहनों की आँखों में आँसू नहीं होंगे, उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी। लखपति दीदी का मतलब है एक साल में बहन की आमदनी एक लाख रुपये होना चाहिए। अभी 2 करोड़ दीदी लखपति बन गई हैं, हम देशभर में 10 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे। प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कोई गरीब कच्चे घर में नहीं रहेगा। इसके लिए बनी है प्रधानमंत्री आवास योजना। तीसरी बार सरकार में आने के बाद हमने तय किया है कि हम हर गरीब को पक्का मकान देंगे। प्रशासन ईमानदारी से सर्वे करे, सभी को आवास बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा।

किसान भाइयों, हमारा लक्ष्य है खेती को फायदे का धंधा बनाना। हमारा काम है उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना, ठीक दाम देना, नुकसान की भरपाई करना, इंटीग्रेटेड फ़ार्मिंग की ओर बढ़ना। अभी जो जमीन खाली रहती है, उसमें फसल कैसे लें, इसके लिए पानी की व्यवस्था के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इंटीग्रेटेड फ़ार्मिंग के अंतर्गत केवल अनाज की खेती नहीं, फल-फूल, सब्जी, औषधि की खेती और उसके साथ पशुपालन, मछलीपालन, बकरीपालन, मधुमक्खी पालन, कृषि वानिकी। अभी यहाँ प्रॉन में दिक्कत आ रही है अमेरिका के कारण लेकिन चिंता मत करना हम और देशों से बात कर रहे हैं, आपको नुकसान नहीं होने देंगे।

गरीब, किसान, नौजवान, बच्चे सभी का जीवन बदलना हमारा लक्ष्य है। जब भी आंध्र प्रदेश को मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं आपके बीच आऊँगा। हम आंध्र को खूब आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैं विभाग को, चंद्रशेखर जी और उनकी टीम को वॉटरशेड के उत्थान के कार्यक्रम के लिये बधाई देता हूँ। मैं आपको भी निमंत्रण देता हूँ, जब आप दिल्ली आयें, तो मामा से मिलने दिल्ली आइए। मैं आप सभी को प्रणाम करता हूँ।

Looking for more speeches?

Browse All Speeches

More Latest News

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn