L o a d i n g
Hero Background

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गोरखपुर के ग्राम डुमरीखुर्द में लगाई ‘ग्राम चौपाल’

Issuer:PIB New Delhi

Press Release Content

बड़ी संख्या में किसान भाई-बहनों, स्वयं सहायता समूह की दीदियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने की भागीदारी


केंद्रीय मंत्री ने किसान भाई-बहनों से खेती के अलावा पशुपालन, मत्स्यपालन और मधुमक्खी पालन को अपनाने का आह्वान किया


जनता और मंत्री मिलकर काम करे तो व्यापक बदलाव आ सकता है: श्री शिवराज सिंह चौहान


कृषि यंत्रों पर जीएसटी दरों में सुधार से किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिला: श्री चौहान


नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गोरखपुरउत्तर प्रदेश के ग्राम डुमरीखुर्द में आयोजित ‘ग्राम चौपाल’ में ग्रामीण भाई-बहनों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण निवासीकिसान भाई-बहनस्वयं सहायता समूह की दीदियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भागादारी की।


Uploaded image


श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ानेबेहतर बीज उपलब्ध कराने और लागत घटाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल के नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए प्रमुख फसलोंउत्पादन लागत और स्थानीय खाद्य की दुकानों की आवश्यकता जैसे मुद्दे की भी जानकारी ली। 


श्री चौहान ने केंद्र सरकार के दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत मसूर और चना के उत्पादन बढ़ाने की पहल से अवगत कराया और किसानों के सुझाव भी मांगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की है जिससे किसानों को लाभ होगा। विशेष रूप से गेहूंचनामसूर और सरसों की एमएसपी में वृद्धि की जानकारी भी दी।


श्री शिवराज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में सुधार के बाद कृषि यंत्रों पर जीएसटी 12% और 18% से घटाकर 5% कर दी गई हैजिससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने किसान भाई-बहनों को खेती के अलावा पशुपालनमत्स्यपालनमधुमक्खी पालन और बागवानी के लिए भी प्रेरित किया। पशुओं के टीकाकरण के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।


इस ग्राम चौपाल’ में बड़ी संख्या में किसानस्वयं-सहायता समूह की दीदियां और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थेजिन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री चौहान से अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास और कृषि समृद्धि के लिए सभी से सहयोग एवं भागीदारी की अपील की।

Looking for more press releases?

Browse All Press Releases

More Press Releases

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn