L o a d i n g
Hero Background

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उतर प्रदेश के देवरिया में किया किसान मेले का उद्घाटन

Issuer:PIB New Delhi

Press Release Content

स्व. रविन्द्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास- श्री शिवराज सिंह


किसानों के हितों के विरुद्ध काम करने, गड़बड़ियां करने और खराब बीज बेचने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई- श्री शिवराज सिंह


केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह ने प्राकृतिक खेती अपनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी धरती और माटी की सुरक्षा करने की अपील की


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि कोई भी गरीब कच्चे घरों में नहीं रहेगा, कोई बहन भी गरीब नहीं रहेगी- श्री शिवराज सिंह


नई दिल्ली: देवरिया जनपद के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, पथरदेवा में आज भारतीय जनसंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री स्व. रविंद्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के साथ ही आयोजित दो दिवसीय कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर और प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने स्व. शाही जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


Uploaded image


यहां अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्व. रविंद्र किशोर शाही जी भारतीय जनसंघ के उन प्रखर नेताओं में से थे, जिन्होंने संगठन की नींव गांव-गांव तक मजबूत की। स्व. शाही जी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया और अपने जीवन को समाजसेवा एवं राष्ट्रहित के कार्यों के लिए समर्पित किया। वे कर्मठ संगठनकर्ता, संवेदनशील समाजसेवी और सच्चे जननेता थे, जिनके विचार आज भी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा प्रदान करते हैं। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्व. शाही जी ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और आम नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की। उन्होंने जनसंघ तथा बाद में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को निचले स्तर तक विस्तारित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में, आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में हो रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि स्व. शाही जी का सपना “आत्मनिर्भर किसान और सशक्त भारत” था, जिसे साकार करने की दिशा में केंद्र सरकार लगातार कार्य कर रही है।


श्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के हितों के विरुद्ध काम करने वाले, गड़बड़ियां करने वाले और खराब बीज बेचने वाले सावधान हो जाएं, इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम कड़ा कानून और बड़ा कानून लाएंगे। यदि कोई कंपनी किसानों को ठगने की कोशिश करेगी तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।


केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले, इसके लिए हमने नई MSP घोषित की है। उन्होंने सभी से अपील की कि प्राकृतिक खेती को अपनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी धरती और माटी की सुरक्षा करें। इसके लिए अधिक उर्वरक और कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से बचना होगा।


श्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि कोई भी गरीब कच्चे घरों में नहीं रहेगा। इसके लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय पूरी मजबूती के साथ योजनाबद्ध रूप से काम कर रहा है और गरीबों के घर बनाए जा रहे हैं। इसी के साथ, कोई बहन गरीब नहीं रहेगी, आजीविका मिशन से जुड़ी दीदियों को लखपति दीदी बनाना है, जिसके लिए भी मंत्रालय मिशन बतौर तेजी से काम कर रहा है।


Uploaded image


इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, देवरिया के सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी, कुशीनगर के सांसद श्री विजय कुमार दुबे, सदर विधायक श्री शलभ मणि, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, किसान भाई-बहन, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Looking for more press releases?

Browse All Press Releases

More Press Releases

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn