Shivraj Singh Chouhan
Hero Background

ग्रामीण विकास मंत्रालय और डाक विभाग के बीच समझौता ज्ञापन

Issuer:PIB New Delhi

Press Release Content

एसएचजी, महिला उद्यमियों, ग्रामीण उद्यमों एवं एमएसएमई के लिए एकीकृत वित्तीय एवं लॉजिस्टिक्स सेवाओं को सक्षम बनाने हेतु समझौता ज्ञापन


मंत्रालयों के समन्वित प्रयासों और सशक्त ग्रामीण समुदायों के साथ हम धीरे-धीरे विकसित और आत्मनिर्भर भारत के विज़न की ओर बढ़ रहे हैं: शिवराज सिंह चौहान


नई दिल्ली: ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी एवं सतत आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय और डाक विभाग ने आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं, लॉजिस्टिक्स तथा बाजार तक पहुंच के विस्तार हेतु संस्थागत जुड़ाव को सुदृढ़ करना है। यह पहल केंद्रीय बजट 2025 की उस परिकल्पना के अनुरूप है, जिसमें इंडिया पोस्ट को ग्रामीण आर्थिक परिवर्तन के एक प्रमुख वाहक के रूप में पुनर्स्थापित करने की परिकल्पना की गई है।


इस समझौता ज्ञापन पर 7 जनवरी 2026 को केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया की गरिमामयी उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री (ग्रामीण विकास) श्री कमलेश पासवान; केंद्रीय राज्य मंत्री (ग्रामीण विकास एवं संचार) डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी; केंद्रीय राज्य मंत्री (कृषि एवं किसान कल्याण) श्री रामनाथ ठाकुर; और केंद्रीय राज्य मंत्री (कृषि एवं किसान कल्याण) श्री भागीरथ चौधरी भी उपस्थित थे। दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।


Uploaded image


इस मौके पर श्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार समग्र सरकारी दृष्टिकोण के जरिए एक साझा राष्ट्रीय लक्ष्य की ओर मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक प्रयास प्रधानमंत्री के विज़न और नेतृत्व को दर्शाता है, जिनका मार्गदर्शक सिद्धांत एकीकृत शासन और समावेशी विकास है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करता है कि विकास सिर्फ़ इंफ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित न रहे, बल्कि ज़मीनी स्तर पर रोज़गार के अवसर पैदा करने, सम्मान और आत्मनिर्भरता तक भी फैले। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालयों के समन्वित प्रयासों और सशक्त ग्रामीण समुदायों के साथ देश धीरे-धीरे एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के विज़न की ओर बढ़ रहा है।


अपने संबोधन में श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की व्यवस्था को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित संस्थानों को पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट, पॉइंट-ऑफ-सेल मशीन और सर्टिफ़िकेशन से लैस किया जाएगा, जिससे वे सीधे घरों तक कई तरह की सेवाएं पहुंचा सकें। उन्होंने आगे कहा कि इस पहल के ज़रिए, डाक घर बचत योजनाएं, सुकन्या समृद्धि योजना, नकद हस्तांतरण सेवाएं और कई अन्य वित्तीय उत्पाद जैसी सेवाएं नागरिकों के घर तक कुशलता से पहुंचाई जाएंगी।


यह साझेदारी दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएमके व्यापक स्वयं सहायता समूह संस्थागत नेटवर्क तथा इंडिया पोस्ट की राष्ट्रव्यापी पहुंच को एक मंच पर लाती है। इसमें 1.5 लाख से अधिक ग्रामीण डाकघरइंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबीऔर डाक सेवकों का विशाल नेटवर्क शामिल है। इस जुड़ाव के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), महिला उद्यमियोंग्रामीण उद्यमों एवं एमएसएमई को एकीकृत वित्तीय और लॉजिस्टिक्स सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी



समझौता ज्ञापन के अंतर्गतग्रामीण विकास मंत्रालय के दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा एसएचजी परिवारों के बीच इंडिया पोस्ट की बचतजमाबीमा एवं पेंशन उत्पादों को अपनाने को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह मिशन एसएचजी की महिलाओं को बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी सखी) के रूप में चिन्हित एवं विकसित करेगा तथा उनके प्रशिक्षणप्रमाणन एवं तैनाती की सुविधा प्रदान करेगा।


इंडिया पोस्ट, आईपीपीबी के माध्यम सेऑनबोर्डिंगहैंडहोल्डिंग, मॉनिटरिंग डैशबोर्ड तथा बीमा समाधानों की संभावनाओं सहित अन्य  सहयोग प्रदान करेगाजिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम छोर तक वित्तीय पहुंच को सुदृढ़ किया जा सकेगा।


यह साझेदारी महिला-नेतृत्व वाले एसएचजी उद्यमों को इंडिया पोस्ट के लॉजिस्टिक्स प्रणाली से जोड़कर उनके लिए नए बाजार अवसर भी सृजित करेगी। मिशन लॉजिस्टिक्स क्षमता वाले एसएचजी एवं फेडरेशन स्तर के उद्यमों की पहचान करेगा तथा पैकेजिंगप्रलेखन एवं निर्यात-तत्परता से संबंधित क्षमता निर्माण में सहयोग करेगा।


इंडिया पोस्टडाक निर्यात केंद्रों सहितलॉजिस्टिक्सपैकेजिंग एवं निर्यात सुविधा सेवाएं प्रदान करेगा तथा अपने व्यापक डाक नेटवर्क के माध्यम से एसएचजी उत्पादों के प्रचार-प्रसार की संभावनाओं का भी अन्वेषण करेगा।


यह समझौता ज्ञापन ग्रामीण महिलाओं एवं उद्यमियों के लिए वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करनेबाजार तक पहुंच में सुधार लाने तथा सतत आजीविका के अवसरों के सृजन में महत्वपूर्ण योगदान देगाजिससे समावेशी विकास और ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण को बल मिलेगा।


7 जनवरी 2026







Looking for more press releases?

Browse All Press Releases

More Press Releases

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn