Shivraj Singh Chouhan
Hero Background
6 November 2025 at 07:30 pm IST

शिवराज सिंह चौहान का तेजस्वी-राहुल पर हमला:बोले- राहुल गांधी मछली पकड़ते हैं, जनता के विकास की बात नहीं करते

News Content

जहानाबाद: जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र के गोडसर गांव में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।



जनता के विकास की बात नहीं करते


चौहान ने कहा कि राहुल गांधी कभी मछली पकड़ते हैं तो कभी जलेबी बनाते हैं, लेकिन जनता के विकास की बात नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कारण कांग्रेस का लगातार पतन हो रहा है और जनता ने उन्हें मछली पकड़ने तक सीमित कर दिया है।



तेजस्वी यादव को 'भस्मासुर' कहा


तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें 'भस्मासुर' बताया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जनता का वोट लेकर उनका शोषण करने का काम करेंगे, ठीक उसी तरह जैसे भस्मासुर ने भगवान शंकर से वरदान लेकर उन्हें ही जलाने का प्रयास किया था। उन्होंने लोगों को 'जंगलराज' की वापसी न होने देने की चेतावनी दी।



लालू राज में महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़


उन्होंने लालू प्रसाद के शासनकाल को 'जंगलराज' बताते हुए कहा कि उस 15 साल के दौरान मां-बहनों की इज्जत से खिलवाड़ होता था, सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं और शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे। उन्होंने जहानाबाद में हुए कई नरसंहारों का भी जिक्र किया और कहा कि लोग इस जिले में आने से डरते थे।



मोदी-नीतीश नेतृत्व में बिहार में विकास का दावा


केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज मां-बहनों को रोजगार के लिए पैसे दिए जा रहे हैं, सभी जगह सड़कों का निर्माण हो रहा है और 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को सरकार ₹6000 दे रही है, जिसे चुनाव के बाद बढ़ाकर ₹9000 किया जाएगा।



रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतने भी बोले


शिवराज सिंह चौहान ने पहले चरण के चुनाव रुझानों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि मां-बहनें काफी उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं और एनडीए के प्रत्याशी रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीतने जा रहे हैं।



मतदाताओं से की अपील


उन्होंने घोसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे एनडीए प्रत्याशी को जिताएं ताकि इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा सके। उन्होंने घोसी में 'लाल झंडा' (वामपंथी) के प्रतिनिधि होने का भी जिक्र किया।

सोर्स: दैनिक भास्कर डिजिटल


Looking for more news?

Browse All Latest News

More Latest News

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn