Shivraj Singh Chouhan
Hero Background
23 November 2025 at 07:37 pm IST

शिवराज बोले- कांग्रेस जिसके ऊपर बैठी, वह डूब गया कहा- शिव और मोहन में कोई अंतर नहीं देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे

News Content

भोपाल: शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस तो अब ऐसा बोझ हो गई है कि जो पार्टी उसे लेकर चलती है, वह भी डूब जाती है। कांग्रेस जिसके ऊपर बैठ गई। हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें ले डूबेंगे। जहां–जहां पांव पड़े भैया के, वहा बंटाढार। दिल्ली में केजरीवाल, यूपी में अखिलेश और बिहार में लालू को ले डूबे।


Uploaded image


शिवराज सिंह चौहान रविवार को स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में गंजबासौदा पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंजबासौदा में 150 बिस्तरीय सिविल अस्पताल का लोकार्पण किया। दोनों रविवार दोपहर एक ही हेलीकॉप्टर से नवीन कृषि उपज मंडी पहुंचे। इसके बाद रोड शो भी किया।


सीएम ने 64 करोड़ 29 लाख की लागत से 26 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 85 करोड़ 84 लाख के 28 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। सीएम ने नर्सिंग और पैरा मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की।


शिवराज का सुझाव- छोटी नदी जोड़ो प्रोजेक्ट बनाना चाहिए


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव का सहयोग मिला, तो विदिशा को आदर्श जिला बनाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि बेतवा को परासरी नदी से जोड़ दिया जाए, तो यहां के किसानों को फायदा होगा। छोटी नदी जोड़ो प्रोजेक्ट बनाना चाहिए। आजकल तो बहनें सरकार बना रही हैं। बिहार में भी बहनों ने चमत्कार किया है। कांग्रेस के मित्र बड़े परेशान होंगे।


शिवराज ने कहा कि भारत दुनिया की आंखों में आखें डालकर बात करता है। जब टैरिफ की बात हुई, तो प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कह दिया। पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की मांग की। इस पर सीएम ने मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि शिव और मोहन में काेई अंतर नहीं है।


घुसपैठिया होगा, तो बाहर निकाल दिया जाएगा


शिवराज ने कहा कि लोग कहते हैं कि नाम में कुछ नहीं है, लेकिन शिवराज ने कहा कि नाम तो नाम है, लेकिन नाम में ही सब कुछ है। सीएम ने कहा कि बासौदा में नशा जड़ें जमा रहा है। इसमें बच्चे भी चपेट में हैं। नशामुक्ति अभियान जनता को चलाना पड़ेगा। SIR के बारे में शिवराज ने कहा कि फर्जी नाम अगर कोई हो, तो देखो। कोई बांग्लादेश से आया हो, घुसपैठिया हो, तो उसका नाम कटवाना है।। देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे। घुसपैठिया होगा, तो पहचान के बाहर निकाल दिया जाएगा।


सोर्स: दैनिक भास्कर 

Looking for more news?

Browse All Latest News

More Latest News

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn