
भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार के छपरा से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के कायल हो गए। शिवराज शनिवार शाम पटना से दिल्ली की यात्रा कर रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान उन्होंने फ्लाइट के सह-पायलट की आवाज सुनी तो वे चौंक गए। यह कोई और नहीं, बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी थे। इसके बाद राजीव ने हिंदी में अनाउंसमेंट किया और रोचक अंदाज में पटना से दिल्ली तक की उड़ान को लेकर जानकारी दी। शिवराज सिंह ने पूर्व मंत्री की तारीफ में सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिखा।
शिवराज ने लिखा, "आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी। आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा।"
शिवराज ने हाथ से चिट्ठी लिखकर दी
यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ से एक चिट्ठी लिखी और उसे राजीव प्रताप रूडी को दी। उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि, "मेरे प्रिय मित्र और वरिष्ठ राजनेता राजीव प्रताप रूडी जी के साथ सुखद यात्रा मेरे जीवन के आनंददायक और अविस्मरणीय पल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकप्रिय सांसद अपने कौशल को न भूलकर अवसर मिलते ही उसका उपयोग करते हैं, यह बिरले ही होते हैं। जमीन से जुड़े रहना यही कहलाता है। इस भाव के लिए राजीव जी का अभिनंदन। पायलट के रूप में जिस मनमोहक ढंग से वे जानकारियां देते हैं, यह भी अद्भुत और अभूतपूर्व है।"

साभार: Etv Bharat
Looking for more news?
Browse All Latest News