

भोपाल: सीहोर जिले की इछावर तहसील के धामंदा गांव में सांसद खेल महोत्सव के तहत कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान शिवराज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से भी शराब से दूर रहने की अपील की।
शराबबंदी को लेकर सख्त निर्देश
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में किसी भी कीमत पर अवैध शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए नशा मुक्ति बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर कहा, “शराब मत पियो, इससे शरीर खराब होता है और जीवन बर्बाद हो जाता है।” मंत्री ने गांववालों से स्वच्छता, शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने की अपील की। कार्यक्रम में गांव के बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चम्मच दौड़, कबड्डी, रस्सी कूद और अन्य पारंपरिक खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शहीद जितेंद्र वर्मा को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांव के शहीद जितेंद्र वर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में शहीद हुए वीर सपूतों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने सांसद खेल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शिवराज बोले- पढ़ाई जितनी जरूरी, उतनी ही जरूरी खेलकूद
शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बच्चों के साथ झाड़ू लगाकर स्कूल परिसर की सफाई की। उन्होंने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी खेलकूद भी है। खेल मन और शरीर दोनों को स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने का भी पूरा अवसर दें। उन्होंने कहा, “ये बच्चे फूल हैं, इन्हें खिलने दो, मुस्कुराने दो और आगे बढ़ने दो।”

मंत्री बोले- सच्चा खिलाड़ी कभी निराश नहीं होता
राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का सबसे सुंदर अध्याय हैं, जो हमें जीत और हार दोनों को समान भाव से स्वीकार करना सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी कभी निराश नहीं होता, बल्कि हर हार से सीखकर आगे बढ़ता है। खेल युवाओं में अनुशासन, एकता और परिश्रम की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा अगर खेलों में समय देगा, तो भविष्य में किसी न किसी क्षेत्र में अवश्य चमकेगा। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को सही दिशा देने का माध्यम हैं।
फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बढ़ रही है खेल संस्कृति
भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट और मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक ग्राम, मंडल और जिला स्तर पर हो रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को खेलों के प्रति प्रेरित करना और ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर खेल संस्कृति को मजबूत बनाना है। महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया।
सोर्स: दैनिक भास्कर डिजिटल
Looking for more news?
Browse All Latest News