

सीहोर/भोपाल: सीहोर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सलकनपुर में 73 करोड़ 1 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन परियोजनाओं में सड़क, पुलिया सहित अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।
इन कार्यों में लोक निर्माण विभाग (PWD) के 70 करोड़ 01 लाख 17 हजार रुपए लागत के 11 विकास कार्य और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग के 2 करोड़ 99 लाख 89 हजार रुपए लागत का एक विकास कार्य शामिल है।

इस अवसर पर मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में देश और प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि आज लोकार्पित और भूमिपूजित किए गए अधिकतर कार्य सड़क निर्माण से संबंधित हैं, जो विकास का मुख्य आधार होती हैं। इन सड़कों के बनने से क्षेत्र का निश्चित रूप से तेजी से विकास होगा।
मनरेगा को लेकर हुए बदलाव पर भी बोले
चौहान ने मनरेगा योजना में किए गए बदलावों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि अब इसे 'विकसित भारत जी राम जी योजना' नाम दिया गया है, जिसमें एक साल में 100 दिनों की जगह 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। इस योजना के तहत गांवों में विकास कार्य सुनिश्चित किए जाएंगे। इसके लिए 1 लाख 51 हजार 282 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित है।
योजना में एक और विशेष प्रावधान किया गया है, जिसके तहत प्रशासनिक व्यय को 6% से बढ़ाकर 9% कर दिया गया है। इसका उद्देश्य अधिक रोजगार सृजित करना और ग्रामों में विकास कार्यों को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त, मंत्री चौहान बुधनी स्थित सेंट्रल फार्म मशीनरी ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट (CFMTTI) में आयोजित कृषि संवाद कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
सोर्स: दैनिक भास्कर
Looking for more news?
Browse All Latest News