Shivraj Singh Chouhan
Hero Background
19 January 2026 at 02:54 pm IST

राहुल गांधी और खड़गे को झूठ की दुकान बंद करनी चाहिए: शिवराज सिंह चौहान

News Content

VB-G RAM G अधिनियम का बचाव करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह का झूठ शोभा नहीं देता.


नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विकसित भारत - रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम (VB-G RAM G) को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता इस अधिनियम को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं और लोगों के बीच कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.


सोमवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौहान ने अधिनियम का बचाव करते हुए कहा कि यह स्कीम जमीनी स्तर पर किसानों और मजदूरों के बीच मिलकर काम करने को बढ़ावा देती है. उन्होंने कहा, "अगर हमारे मजदूर भाई-बहन और किसान मिलकर काम करते हैं, तो इसमें गलत क्या है? मैं एक बार फिर राहुल जी और खड़गे जी से कहना चाहूंगा कि इस तरह का झूठ आपको शोभा नहीं देता.


उन्होंने विपक्ष से कहा कि वे झूठ की दुकान" चलाने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने से बचें. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों और ऑनलाइन पोस्ट का जिक्र करते हुए चौहान ने पूछा, गलत जानकारी फैलाने के लिए AI से बनी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. क्या लोकतंत्र में यह सही है? आप AI से बनी तस्वीरें क्यों पोस्ट कर रहे हैं? क्या आपको लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है? उन्होंने विपक्ष से कहा, "मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा कि वे झूठ की यह दुकान बंद कर दें.


कांग्रेस के "मनरेगा बचाओ संग्राम" पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह गांधी का सच नहीं है; यह सच का मजाक है. मैंने आंदोलनों और अभियान के बारे में सुना है, लेकिन 'संग्राम', यह किस तरह की शब्दावली है?


चौहान ने आगे जोर देकर कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाएं, दिव्यांग और गरीब लोग सरकार के रोजगार के वादे के केंद्र में हैं. गांव की स्थिति पर बात करते हुए चौहान ने कहा कि 85 प्रतिशत से ज्यादा भारतीय किसान छोटे और मामूली किसान हैं, जिन्हें बुआई और कटाई के मौसम में अधिक मदद की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि नया कानून ग्राम पंचायतों को स्थानीय जरूरतों के आधार पर फैसले लेने का अधिकार देता है, जिससे पारदर्शी और विकेंद्रीकृत प्लानिंग सुनिश्चित होती है.


केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि परिवर्तन काल की वजह से यह एक्ट छह महीने के अंदर लागू हो जाएगा और तब तक MNREGA लागू रहेगा. उन्होंने इस मुद्दे पर संसद में हुई डिबेट के दौरान राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर भी सवाल उठाया. चौहान ने विपक्ष से अपील की कि वे कल्याणकारी सुधारों पर राजनीति करने के बजाय सच्चाई को समझें और उसका समर्थन करें.


सोर्स: ईटीवी भारत


Looking for more news?

Browse All Latest News

More Latest News

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn