Shivraj Singh Chouhan
Hero Background
20 November 2025 at 04:00 pm IST

पहली बार 780 गांवों में बनेगी पक्की सड़क, शिवराज सिंह चौहान ने दी बड़ी सौगात, 2225 करोड़ रुपये की मंजूरी

News Content

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे। धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने छत्तीसगढ़ को कई सौगातें दी। उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ भी की।


धमतरी/छत्तीसगढ़: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है। धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 2,225 करोड़ रुपये की स्वीकृत ग्रामीण सड़क परियोजनाओं का दस्तावेज दिखाए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लगभग 780 गांव पहली बार पक्की सड़क से जुड़ेंगे और 2,500 किलोमीटर से अधिक नई ग्रामीण सड़कें निर्मित की जाएंगी।


मखाना बोर्ड में शामिल होगा छत्तीसगढ़

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता ने देश में बुनियादी ढांचे के विस्तार को नई दिशा दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण आर्थिक गतिविधियों को सशक्त बनाता है। इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्थापित किए गए राष्ट्रीय मखाना विकास बोर्ड में अब छत्तीसगढ़ को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के किसानों को मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और राष्ट्रीय बाज़ार से जुड़ने का बड़ा अवसर प्राप्त होगा।


शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ ने लगातार अग्रणी प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों, पीएमजीएसवाई टीम, इंजीनियरों और मैदानी अमले को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रयास निरन्तर जारी रहेगा और छत्तीसगढ़ में ग्रामीण विकास की गति में तेजी आएगी।


किसानों के खाते में ट्रांसफर हुए पैसे

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धमतरी में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में 2,225 करोड़ रुपये की ग्रामीण सड़क परियोजनाओं, मखाना बोर्ड का विस्तार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को प्रत्यक्ष भुगतान और अनेक विकासपरक घोषणाओं का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी की। छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों के खातों में 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।


सोर्स: नवभारत टाइम्स 

Looking for more news?

Browse All Latest News

More Latest News

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn