Shivraj Singh Chouhan
Hero Background
3 December 2025 at 02:31 pm IST

कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते एआई वीडियो किया शेयर, शिवराज सिंह ने दिया करारा जवाब

News Content

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चायवाला बताते हुए उनका एक एआई वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद इसको लेकर अब सियासी बवाल मच गया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी 140 साल में एक नेता खड़ा नहीं कर सकी, वह अब एआई वीडियो बनाकर अपना राजनीतिक दिवालियापन छिपाना चाहती है। कांग्रेस का असली हाईकमान अब एआई है, क्योंकि पार्टी में दिमाग बचा ही नहीं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के संघर्ष का मजाक उड़ाना देश के हर गरीब, हर परिश्रमी नागरिक का अपमान है और यह अपमान कांग्रेस को बहुत महंगा पड़ेगा।


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कांग्रेस की राजनीति आज 'आइडिया' नहीं, 'एआई' पर चल रही है। जो पार्टी 140 साल में एक नेता खड़ा नहीं कर सकी, वह अब एआई वीडियो बनाकर अपना राजनीतिक दिवालियापन छिपाना चाहती है। कांग्रेस आर्टिफिशियल और नकली हो गई है। इनका नेतृत्व भी उधार का, नैरेटिव भी उधार का, और अब राजनीतिक हमले भी ‘एआई जनरेटेड’।


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास न मौलिकता है और न मुद्दे। जिस व्यक्ति ने संघर्ष की आग में तपकर नेतृत्व पाया, उनके जीवन-संघर्ष का मजाक उड़ाकर कांग्रेस ने नीचता का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। यह हरकत बताती है कि कांग्रेस का असली हाईकमान अब एआई है, क्योंकि पार्टी में दिमाग बचा ही नहीं। सवाल यह है कि कांग्रेस को मेहनत करने वाला भारत खटकता क्यों है? मोदी जी के संघर्ष का मज़ाक उड़ाना, देश के हर गरीब, हर परिश्रमी नागरिक का अपमान है और यह अपमान कांग्रेस को बहुत महंगा पड़ेगा।


उन्होंने आगे एक्स पोस्ट में लिखा, जिन्हें सब कुछ चांदी की थाली में परोसा मिलता है, उन्हें एक आम भारतीय का जीवन समझ नहीं आता। 'राजकुमार' और उनके समर्थक यह कभी नहीं जान पाएंगे कि संघर्ष की आंच में तपना क्या होता है, और तपकर उठने के बाद लोगों का जीवन बदलना तथा उनका प्रेम पाना क्या मायने रखता है। शायद इसी कमी को छिपाने के लिए कांग्रेस अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने हेतु एआई से बनाए गए भ्रामक वीडियो का सहारा ले रही है। जिन्होंने न कभी संघर्ष देखा, न ज़मीन की सच्चाई को महसूस किया, वे मेहनत का मोल नहीं समझ सकते पर वे भूल जाते हैं कि इसी देश की मिट्टी से उठकर आगे बढ़ने वाला वही “चाय वाला” आज भारत को विश्व मंच पर नई पहचान और मजबूत नेतृत्व दे रहा है।


आखिर में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कांग्रेस के पास न कोई ठोस मुद्दा बचा है, न कोई सकारात्मक दृष्टि। इसलिए अब झूठे वीडियो, कटाक्ष और कल्पना-आधारित राजनीति ही उनका एकमात्र सहारा बन गए हैं। कांग्रेस जितनी कोशिश कर ले, आज भी और हमेशा भारत का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी के साथ अडिग खड़ा है।


इसके अलावा, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तीखी प्रतिक्रिया दी, रेणुका चौधरी के संसद और सेना का अपमान करने के बाद अब रागिनी नायक ने पीएम मोदी के चायवाला बैकग्राउंड पर हमला किया और उनका मज़ाक उड़ाया। नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय के एक कामदार पीएम को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो गरीब बैकग्राउंड से आया हो। उन्होंने पहले भी उनके चायवाला बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया था। उन्होंने उन्हें 150 बार गाली दी। कांग्रेस ने बिहार में उनकी मां को भी गाली दी। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।   


सोर्स: आईएनएस

Looking for more news?

Browse All Latest News

More Latest News

Twitter
Facebook
Instagram
YouTube
LinkedIn